ग्राम दोंदेखुर्द के लोगो ने नशामुक्ति अभियान चला गाँव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प,विधायक अनिता शर्मा ने ग्रामीणों जनों की सहराना की।

ग्राम दोंदेखुर्द के लोगो ने नशामुक्ति अभियान चला गाँव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प,विधायक अनिता शर्मा ने ग्रामीणों जनों की सहराना की।
 छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 14 फरवरी 2022,
राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द के सतनामी समाज एवं अन्य समाज के लोगो ने स्वयं से प्रेरित हो कर  नशामुक्त गाँव बनाने का संकल्प लिया।
 जिसके तहत ग्रामीण जन एकजुट हो गाँव में सार्वजनिक रूप से बैठक में यह निर्णय लिया कि गाँव में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना,जुआ खेलना तथा अभद्र गाली गलौज को पाबंदी लगाना तथा गाँव में हो रहे अवैध शराब व गांजा बिक्री में संलिप्त लोगो ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराए जाने का भंडारी एवं साटीदार के द्वारा मुनादी कर सूचना भी ग्रामीणों को दी गई। इसके संबंध में ग्रामीणों ने थाना विधान सभा में ज्ञापन सौप कर थाना प्रभारी से अवैध शराब व गांजा बिक्री करने वालो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग किया तथा गाँव में चलाये जा रहे इस अभियान के सम्बंध में ग्रामीणों ने  क्षेत्रीय धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा को भी ज्ञापन सौप कर इसकी जानकारी दी तथा उनसे गाँव में हो रहे अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री पर रोक लगवाने के लिए भी निवेदन किया। जिस पर विधायक श्रीमती अनिता शर्मा  ने इस अभियान के लिए ग्रामीणों का तारीफ की तथा थाना प्रभारी को दूरभाष कर नशामुक्ति अभियान से जुड़कर कार्य करने तथा अवैध कार्यो में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया।
 उन्होंने कहॉ की जब कोई समाज या गाँव अपने से इस तरह का कार्य करता है तो हमे उसे सदैव आगे बढ़कर उनका सहयोग करना चाहिए तथा उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इस अभियान हेतु गाँव के सभी समाज जनों को बधाई  तथा खुद भी निजी तौर पर इस अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कही। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से यह बताया है कि गाँव में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे पूरा ग्रामवासी पीड़ित है खास कर महिलाओं का जीना मुहाल होते जा रहा है,गली मोहल्ले में नशाखोरी के कारण समय वर वाद विवाद की स्थिति बना रहता है। गाँव के भविष्य छोटे - छोटे बच्चे भी नशाखोरी के चपेट में आते जा रहा है जिस कारण वर्तमान पीढ़ी के साथ - साथ आने वाले पीढ़ी का भी भविष्य अंधकार मय होते नजर आ रहा है जिस कारण हर वर्ग का गाँव मे रह पाना मुश्किल होते जा रहा है। इस कारण सभी ग्राम वासियों ने एकजुट हो कर गाँव में हो रहे अवैध शराब व गांजा बिक्री पर रोक लगवाने हेतु संकल्पित हुए, गाँव में रैली निकाल कर मोहल्ले - मोहल्ले में बैठक कर नशामुक्ति के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से सतनामी समाज के अध्यक्ष अलेन सोनवानी,उपाध्यक्ष दौलत बंजारे, कोषाध्यक्ष सूरज टंडन,सलाहकार मण्डल भागबली सोनवानी,गंगाधर सोनवानी,युवा अध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे, सचिव पंकज गहिरवार,पूर्व पंच तुलसी बाई टंडन, साटीदार जितेंद्र चेलक सहित आदि लोग ग्रामवासी गण मुख्य रूप से अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।