टुण्डरा एवं सोनाखान तहसील बनाने पर संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय का क्षेत्रवासियों ने माना आभार।
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 14 फरवरी 2022, विकास में सबसे पिछड़े नगर पंचायत टुंडरा और वनांचल क्षेत्र के अमर शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म कर्म भूमि सोनाखान को नए तहसील बनाए जाने पर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव के लिए क्षेत्र के लोगों ने अभार व्यक्त किया है।
गीता राम पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत टुंडरा,
हेमंत दुबे, मोती साहू ,जगन्नाथ केसरवानी, नंदू बंजारे जय भारती, सुदामा पटेल, बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वरिका देवांगन, मुद्रिका राय, नमन मिश्रा, धनसाय साहू, यादराम हिरवानी, पीर खान, जगजीवन भारद्वाज ,मनहरण खटकर, संतोष साहू ,सालिक राम घृतलहरे, इतवारी साहू, गणेश यादव, खगेश पटेल, केशव साहू, राजेश पटेल, दुष्यंत खूंटे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय में मौजूद लोगों ने विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रति आभार जताया।