बिलासपुर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप भारी मात्रा में बरामद कर कार्यवाही किया।
बिलासपुर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को भारी मात्रा में बरामद कर कानूनी कार्यवाही किया।
फेन्सीकॉफ सिरप (क्लोरफेनीरमाईन मैलेट एवं कोडिन फास्फेट कफ सिरप) कुल 525 नग फेन्सीकॉफ सिरप जप्त की गई जिसकी कीमत 1,57,500/- रूपए नारकोटिक्स सेल की लगातार कार्यवाही जारी।