ग्राम पंचायत धौराभाठा (घों) में कोविड -19 टीकाकरण अभियान जागरूकता शिविर आयोजित कार्यक्रम संपन्न
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 8 फरवरी 2022, जिला बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत धौराभाठा (घों) में कोविड -19 टीकाकरण अभियान जागरूकता शिविर आयोजित कर करोना काल में सावधानी बरतने मास्क पहने सामाजिक दूरियां बना कर रहने के साथ कोविड - 19 टीकाकरण लगवाने लोगों को अपील कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
सरपंच खोलबहरा जाटवर ने सभी ग्राम वासियों को करोना काल में सावधानी बरत मास्क पहने सामाजिक दूरियां बना कर रहने और कोविड -19 टीकाकरण लगवाने में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील किया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सदस्य गण में हरीश महिलाने वेक्सीनेटर, पिटर जाटवर वेरीफायर, वीरेंद्र कोसले, मकर चंद मनहर, मदन लाल घृतलहरे, शरद कुमार दुबे, श्रीमती मीना जाटवर, वैष्णो बाई साहू, कु. ईश्वरी कोसले, हरित निराला व ग्राम वासियों की उपस्थिति में करोना टीकाकरण अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ।