कलेक्टर ने एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक ली

कलेक्टर ने एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक ली

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
संभागीय ब्यूरो चीफ
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
महासमुंद 08 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार की अध्यक्षता में जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक आज 08 फरवरी को दोपहर 01ः00 बजे जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के नियम 12 के अनुसार 18 पैरामीटर इंडिकेटर, जिले में स्वीकृत एसएलआरएम एवं कम्पोस्ट शेड, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन एवं प्लास्टिक उपयोग, प्लास्टिक जलाने वालों पर दर्ज प्रकरण वसूली की राशि, समय पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संबंधित एनजीटी प्रतिवेदन के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की।