कोविड-19 द्वितीय डोज का टीकाकरण हेतु एक दिवसीय टीकाकरण अभियान 23 फरवरी को,टीकाकरण हेतु लोगो को किया जा रहा है जागरूक



शैलेश राय, बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ
 मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में  नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के द्वितीय डोज के लिए शेष बचे नागरिकों के टीकाकरण हेतु 23 फरवरी को एक दिवसीय टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए चौपाल, रैली आदि के माध्यम से लोगों को  जागरूक किया जा रहा है । 
इसी कड़ी में आज मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने आज बरेला, दाउकापा, दाबो और ग्राम खमहरिया में टीकाकरण चौपाल लगाकर लोगो को प्रेरित किया। जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों ने अभियान के दिन 100% टीकाकरण पूर्ण करने का वादा किया। 

इसी तरह लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेनका प्रधान के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल खपरीकला के छात्र - छात्राओं ने रैली और ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के ग्रामीणों ने मसाल रैली निकाल कर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए कोविड - 19 टीकाकरण को जरूरी बताया। इस अवसर ग्राम सरपंच, सचिव स्वाथ्य मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।