पत्रकार सोमनाथ के साथ जातिगत गाली.गलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग

पत्रकार सोमनाथ के साथ जातिगत गाली-गलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग

महासमुंद-प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा थाना प्रभारी बागबाहरा को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर के साथ मारपीट व जातिगत गाली-गलौज कर अपमान करने वाले सुबोध गुप्ता कबाड़ दुकान बागबाहरा के ऊपर मारपीट के दर्ज एफआईआर में एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा जोड़कर त्वरित गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुलाकात कर चर्चा किया गया।थाना प्रभारी होम क्वारंटीन होने के कारण मोबाइल से प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में बताया की सक्षम अधिकारी द्वारा तीन चार दिनों में जांचकर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। कार्यवाही नहीं होने पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्पष्ट रूप से चेतावनी दिया गया है कि कार्यवाही नहीं होने पर थाना का घेराव करने किया जायेगा । प्रूरतिनिधि मंडल में सर्व आदिवासी समाज से भीखम ठाकुर जिलाध्यक्ष ,फुलसिंह ध्रुव ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा ,डिपंल ध्रुव जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग,,मोहर दीवान व प्रगतिशील छ०ग० सतनामी समाज से जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय बंजारे, रेखराम बघेल जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष,डॉ विजय चतुर्वेदी, बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष तरुण व्यवहार, जिला सचिव तेजराम चौलिक ,आत्माराम मारकंडेय, सोमनाथ टोंडेकर देवेन्द्र टंडन,सोनु टंडन,पुरन महिलांग अभिजीत मारकंडेय,गुणनीधि मारकंडेय, कृष्णा नारंग गलशन , कुलदीप,चम्मन टंडन, के साथ उपस्थित रहे हैं