अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशकलेक्टर, एसपी स्वयं करेंगें नियमित रूप से मॉनिटरिंग

अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर, एसपी स्वयं करेंगें नियमित रूप से मॉनिटरिंग
  छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 28 जनवरी 2022, 
राज्य शासन के खनिज साधन विभाग के सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेशी ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर प्रदेश में खनिज रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन और भंडारण पर प्रभावी कार्यवाही करने के  निर्देश दिए है।
 इसी तरह जिले की साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के माध्यम से भी इसकी सतत रूप से समीक्षा करने को कहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने खनिज और संबंधित विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन और भंडारण की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और सख्ती से कार्रवाई कर रोक लगाएं।