विजय तिवारी की माता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े,चंद्रदेव प्रसाद राय, रामकुमार यादव
छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 20 जनवरी 2022, सारंगढ़ अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी की माता जी की विगत दिनों निधन हो गया था। जिसमें उनके गृह ग्राम में दशगात्र कार्यक्रम आयोजित की गई इस अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव, राम कुमार यादव चंद्रपुर विधायक एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण विकास प्राधिकरण शामिल हो कर दिवगंत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस दुख की घड़ी में उनके सह परिवार को सम्बल प्रदान करने ईश्वर से कामना की।
साथ में वरिष्ठ कांग्रेसी सूर्यकांत तिवारी(रायपुर), रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार व परिवार के सदस्य गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।