किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्र




*किसान नेता अशवंत तुषार साहू  ने कलेक्टर को लिखा पत्र*

श्रीमान कलेक्टर जिला महासमुंद को दिनांक 30.12.2021 को पत्र प्रेषित कर सूचित किया जाता है कि जिला महासमुंद के अंतर्गत लोक सेवा केंद्रों में भवन निर्माण, अनुज्ञा ,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन, विवाह पंजीयन, ड्राइवर लाइसेंस भूमि उपयोग जानकारी ( लैंड यूज़ ) बिक्री नकल आदि का प्रतिलिपि प्रदाय हेतु आवेदन पत्र का शुल्क एवं प्रदत्त प्रतिलिपि का शुल्क वसूल किया जाता है  | लोक सेवा केंद्रों में आवेदन पत्र एवं प्रतिलिपि  का सूचक पलक स्थापित नहीं है परिणाम स्वरूप लोक सेवा केंद्र में संचालकों के द्वारा मनमानी व शुल्क वसूल किया जा रहा है श्रीमान आयुक्त भू अभिलेख के द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय नया रायपुर को पत्र क्रमांक 3461 अ./भू./अ/ सर्वे तथा अनु / 2021 नया रायपुर दिनांक 06.09.2021 प्रेषित पत्र खसरा नंबर एवं b1 डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रतिनिधि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कभी भी निशुल्क प्राप्त कर सकता |परन्तु लोक सेवा केंद्रों में खसरा  एवं b 1 विभिन्न के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रतिलिपि प्रदान नहीं किया जा रहा है | लोक सेवा केंद्र में ही भाति शासन के द्वारा अनुबंधित च्वाइस सेंटरों में भी भवन निर्माण, अनुज्ञा ,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र नल कनेक्शन, विवाह पंजीयन सीमांकन का प्रतिलिपि पद हेतु आवेदन पत्र का शुल्क एवं प्रदाय लिपि का शुल्क वसूली हेतु सूचना पलक स्थापित नहीं किया गया है | और मनमानी शुल्क वसूल किया जा रहा है | जिससे नागरिकों को भारी आर्थिक क्षति हो रहा है | लोक सेवा केंद्र व च्वाइस सेंटरों में निर्धारित शुल्क भुगतान का सूचना पलक स्थापित करने के निर्देश करने का अनुरोध किया गया है |