ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति ही जल जीवन मिशन का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति ही जल जीवन मिशन का उद्देश्य,पेयजल संबंधी कार्यों को तेजी से पूरा कराएं: कलेक्टर श्री शुक्ला  

छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 30 दिसम्बर 2021, जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के जल जीवन मिशन के तहत बड़ा लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार जिलों में जल जीवन मिशन की प्रगति की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। इन कामों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने दिया है। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि मिशन के तहत सभी शासकीय भवनों में पेयजल स्त्रोत स्थापित कर पाइप लाईन के माध्यम से टेप नल से पेयजल उपलब्ध कराना है।                 उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों भवनों, आश्रम, छात्रावासों में शत-प्रतिशत पेयजल स्त्रोत स्थापित कर पाइप लाईन के माध्यम से टेप नल लगवाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।         इसके अतिरिक्त सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओं में पाईप लाईन एवं घरेलु नल कनेक्शन कार्य हेतु अतिरिक्त समयावृद्धि प्रकरण की कार्याेत्तर स्वीकृति दी गई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त आबंटन एवं व्यय का अनुमोदन तथा रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था के तहत पूर्व में स्वीकृत 3,104 कार्यों के अतिरिक्त शेष बचे पूर्व में किये गये कार्य जिनका तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति शेष है ऐसे कार्यों का अनुमोदन परीक्षण उपरांत करने के निर्देश दिये।       लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के ईई ने बताया कि वाहनों की व्यवस्था, एनएबीएल मापदंड के अनुरूप उपखंड स्तरीय प्रयोगशाला, चलित प्रयोगशाला, शासकीय कार्यालयों में रनिंग वाटर के तहत पेयजल व्यवस्था, आवश्यकता कार्यालय के लिए कम्प्यूटर, आदि क्रय करने के संबंध में भी अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बेरोजगार इंजीनियर्स रखने एवं उनके मानदेय भुगतान का अनुमोदन, तृतीय पक्ष निरीक्षण एवं आई.एस.ए. के कार्याे की प्रशासकीय स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया। राज्योत्सव 2021 में जल जीवन मिशन पेयजल माडल प्रस्तुतीकरण एवं पेयजल व्यवस्था पर हुए व्यय, ग्राम मानिकपुर विकास खण्ड सक्ती में शत-प्रतिशत कार्यरत घरेलु नल कनेक्शन कार्याे पर हुई व्यय राशि तथा क्षमता विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रस्तावित राशि के लिए अनुमोदन प्राप्त करने हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिसका अनुमोदन कर स्वीकृति प्रदान की गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं में प्रस्तावित नलकूपों के खनन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निविदा का आमंत्रण करने एवं अनुबंध पश्चात ऐसे कार्य जो अभी तक प्रारंभ नही किये गये एवं धीमी प्रगति वाले ठेकेदार/फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव,  जिला समन्वयक यूनिसेफ, नारायण त्रिपाठी परियोजना समन्वयक (आई.ई.सी.) सहित अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।