शासकीय प्राथमिक शाला घोंट के बच्चों को शैक्षणिक ग्राम भ्रमण कराया गया
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 29 अक्टूबर 2021, शासकीय प्राथमिक शाला घोंट, संकुल केंद्र बनरसी, विकास खण्ड आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मे बच्चों को शैक्षणिक ग्राम भ्रमण कराया गया। जिसमें ग्राम के प्रमुख स्थान ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी,गौठान, रामलीला चौंक,नवनिर्माण शनिदेव का मंदिर, सहकारी उचित मूल्य दुकान,नाला, बाड़ी आदि का भ्रमण कराया गया।
जिसमें शाला के प्रधान पाठक श्रीमती धनिया गायकवाड, सहायक शिक्षक देव गायकवाड, सुधीर आचार्य, सफाई कर्मी श्रीमती पूनम निषाद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष लील कुमार निषाद, ग्राम पंचायत घोंट के भूतपूर्व सरपंच कन्हैया लाल साहू ,पंच भोला राम कुर्रे एवं ग्रामीण जन प्रेम लाल निषाद,रथ कुमार निषाद, हेमन्त कुमार निषाद व शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री सुधीर आचार्य के द्वारा छत्तीसगढ़ के चार चिंहारी,नरवा,घुरवा, गरूवा, बाड़ी पर इनकी उपयोगिता एवं महत्व पर जानकारी प्रदान किया गया। सभी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के बारे में बताया गया और सभी बच्चो को मिटाई वितरण भी किया गया।