अंशिका की आई आई टी सलेक्शन पर सारंगढ़ विधायक ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 31 अक्टूबर 2021, कोसीर मुख्यालय के दहिदा निवासी शंकर जांगडे पूर्व अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ की पुत्री अंशिका की आई आई टी में धनबाद (बिहार ) में आई आई टी में सलेक्शन पर अंचल में खुशी का मौहोल है। वहीं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने होनहार बालिका की सलेक्शन पर फैस बुक सोसल मीडिया पर फोटो वायरल कर बधाई दी है। अंशिका बचपन से ही होनहार छात्रा रही है आई आई टी में सलेक्शन पर अंचल में खुशी का माहौल है।