कोरबा (सुघर गांव)। 19 जून 2024,
दीपका खदान में संचालित केसीसी कंपनी के इंचार्ज ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटना को दिया अंजाम। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 15 -15 हजार रुपये वसूली की गई हैं। पैसा देने के बाद भी बेरोजगार युवक नौकरी के लिए भटक रहे हैं,पीड़ित बेरोजगार युवकों ने कोरबा कलेक्टर से शिकायत कर शीघ्र कार्यवाही करने मांग की है।
एस ई सी एल दीपका खदान में नियोजित केसीसी नामक एक निजी कंपनी के इंचार्ज तुलसी बारिक ने चालक के चार व ऑपरेटर के दो पदों पर भर्ती के लिए अर्पित कुमार पटेल एवं बपी महाभोई के खाते में 15 - 15 हजार रुपए जमा कराई।
इस दौरान बोला गया कि इन्हें हफ्ते भर के अंदर सभी को काम पर लगाऊंगा। अगर नहीं लगा पाया तो सभी का पैसा वापस करूंगा। और काम लगाने के बाद 15 -15 हजार रुपये और देने के लिए बोला गया था। पैसा देने के 07 महीने बाद भी बेरोजगार युवक काम के तलाश में भटकने को मजबूर हैं।
युवकों का आरोप है,कि ब्याज में राशि लेकर रकम जमा किए है। ना काम दिया जा रहा और ना ही पैसा वापस दिया जा रहा है। सवाल पूछने पर लगातार गुमराह किया जा रहा यही वजह है,कि पीड़ित पवन दास, अमित कुमार,शत्रुघन केवट,रितेश कुमार,देवी चरण, मनोज कुमार ने कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों महाप्रबंधक दीपका केसीसी कंपनी दीपका को पत्र लिख कर पैसा वापस दिलाने के लिए उचित कार्यवाही करने एवं तुरंत काम पर लगाने की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी दी गई है,कि अगर उनकी राशि वापस नहीं दिलाई गई तो वह केसीसी कंपनी में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केसीसी कंपनी व शासन प्रशासन की होगी।