ग्राम पंचायत बांधाखार में 15 वें वित्त से चल रहें गुणवत्ताहीन पचरी निर्माण कार्य सचिव के संरक्षण में




सचिव के संरक्षण में ग्रा.पं.बांधाखार में 15 वें वित्त से चल रहें गुणवत्ताहीन पचरी निर्माण कार्य
कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 जून 2024, 
जिले कोरबा के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बांधाखार में 15 वें वित्त योजना से मलहीन तालाब में पचरी निर्माण कार्य चलाएं जा रहें हैं।
जिसे उप सरपंच के प्रतिनिधित्व में सौंपा गया हैं,उसमें स्टीमेट के आधार पर गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग नहीं कर गुणवत्ताहीन कार्य कराएं जा रहें हैं।
पचरी निर्माण में ईट मिट्टी की उपयोग ज्यादा रेत सीमेंट गिट्टी नाममात्र का 

मलहीन तालाब मुख्य बस्ती के अंदर हैं पिछले वर्ष मनरेगा योजना अंतर्गत गहरीकरण कार्य कराएं गए थे।
पचरी निर्माण कराना आवश्यक था जिससे ग्रामीण जनों को निस्तारी करने में सुविधा हो सकें।
जिन्हें ग्राम पंचायत बांधाखार द्वारा 15 वें वित्त की राशि से 07 सीढ़ी का पचरी निर्माण कराया जा रहा हैं,जिसमें काले ईट से रोक लगा कर अधिक मिट्टी डाल कर सीमेंटीकरण मुश्किल से 1 इंच की मोटाई से की जा रही हैं। जिसमें पचरी की ऊपर परत को सीमेंट की घोला लगा चुक पालिश करके चकाचक दिखाया जा रहा हैं, कांकरीतीकरण निर्माण कार्य में जितना उपयोग किया जाना हैं उस अनुसार नाममात्र पचरी निर्माण करा खानापूर्ति कर शासन प्रशासन की राशि को बंदर बाँट किया जा रहा हैं।
बारिश में नहीं टिक पायेगा गुणवत्ताहीन पचरी निर्माण 
मलहीन तालाब में चल रहें पचरी निर्माण में गुणवत्ताहीन
सामग्री की उपयोग होने से बरसात की पानी भरने से पचरी क्षतिग्रस्त हो जाएगा।
पचरी को गुणवत्ता युक्त दिखाने ऊपर से सीमेंट घोला लगा कर मजबूत बताया जा रहा हैं। तालाब की पचरी को 14 इंच चौड़ाई का सीमेंटीकरण कर मजबूत बनाना था उसे कम कर बनाया जा रहा हैं। तेज बारिश जल भराव में नहीं टिक पाएगा तालाब की पचरी।
पचरी निर्माण कार्य की गड़बडी को बताया रोजगार सहायक ने 
देवकुमार श्रीवास रोजगार सहायक से मलहीन तालाब में चल रहें पचरी निर्माण कार्य के संबंध में प्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी लेने पर गुणवत्ताहीन कार्य को बताया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत बांधाखार के सरपंच द्वारा मलहीन तालाब में पचरी निर्माण कार्य को उप सरपंच के देख रेख में कराने की बात कह कर हो रहें गुणवत्ताहीन कार्यों को गिनाया। रोजगार सहायक से इस संबंध में ग्रामीण जनों द्वारा अवगत कराने पर उप सरपंच को पचरी निर्माण में गुणवत्ता युक्त बनाने कहा गया
तब भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ग्राम पंचायत सचिव का मिल रहा संरक्षण
मलहीन तालाब में 15 वें वित्त राशि से हो रहें पचरी निर्माण गुणवत्ताहीन कार्य में सचिव सुनील कुमार जायसवाल का पूरा संरक्षण मिल रहा हैं।
जिस कारण उप सरपंच द्वारा अपने परिजनों को रोजी पर पचरी निर्माण कार्य में लगाया गया,नियमानुसार पचरी निर्माण की गुणवत्ता परख पर ध्यान नहीं दे कर जो हैं ठीक कह अपना पल्ला झाड रहा हैं।
सचिव द्वारा अपने निजी खरीदे मिक्चर मशीन को ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्यों में लगा कर मुनाफा खोरी किया जा रहा हैं।
 इस संबंध में क्या कहते हैं यहां के सरपंच 
मलहीन तालाब में चल रहें गुणवत्ताहीन पचरी निर्माण कार्य के संबंध में सरपंच तानु सिंह मरावी से पूछने पर बताया कि मेरा स्वास्थ्य खराब था इस संबंध में सचिव बता पाएगा। ग्राम पंचायत में क्या कार्य चल रहें हैं यह सभी उसी को जानकारी हैं,यह कहना हैं ग्राम पंचायत बांधाखार की सरपंच का।
तस्वीर जमीनी हकीकत को कर रहा बयां 
पचरी निर्माण कार्यों की मौके पर ली गई तस्वीरें जमीनी हकीकत हो रहें गुणवत्ताहीन कछुए चाल को कर रहा उजागर। तालाब की मिट्टी को सीढ़ी में अधिक उपयोग कर ऊपर में नाममात्र की सीमेंटीकरण कर शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृत की गई राशियों का किया जा रहा दुरूपयोग। ग्राम जनहित कार्यों में निम्नस्तर का सामग्री उपयोग किया जाना अब प्रेस के माध्यम से सच्चाई सबके सामने हैं। समाचार प्रकाशित होने पर विभागीय अधिकारी क्या ठोस कार्यवाही करते हैं या नजर अंदाज कर जाते हैं अब देखना होगा।