मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 अगस्त 2023, मालखरौदा ब्लाक के सद्भावना भवन में 24 अगस्त को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य पंचायत एवं संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव रहे। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर उनका सर्व प्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। सर्व प्रथम मितानिन कार्यक्रम को मास्टर ट्रेनर द्वारा बारी - बारी से से मंच में उपस्थित अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। वहीं उनके स्वागत में मितानिनो द्वारा सुवा नृत्य पेश किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मितानिन,शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा मितानिनो के 10 बच्चे जिन्होंने इस वर्ष 10 वी 12 वीं में ज्यादा अंक से पास हुए हैं।
उन्हें क्षेत्रीय विधायक द्वारा सम्मानित किया।
मंच संचालन जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम प्रदीप डनसेना तथा स्वास्थ पंचायत समन्वयक सहोदर साहु ने मितानिनो द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर घर घर गोली बांटने से लेकर बीपी चेक बच्चों को टीकाकरण मरीज को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने तक के बारे में जानकारी दिया। इसके अलावा ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि, उन्हें पेंशन तथा आवास तथा स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिल पा रहा जिस पर विधायक ने बताया कि जिनका नाम 2002 की सूची में होगा उन्ही को पेंशन का लाभ मिलता है। इसी प्रकार जिनका 2011 की सूची में नाम हो उन्हें ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलता है।