डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
ग्राम टोलागांव(डोंगरगढ़) में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ने छात्र छात्राओं को साइकिल,गणवेश व पुस्तक वितरित किया। साथ ही शाला परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन कर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक गण उपस्थित रहे।