जन प्रतिनिधियों,कलेक्टर ने जीवन दीप समिति से 18 लाख रूपए लागत से क्रय की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
जन प्रतिनिधियों एवं कलेक्टर डोमन सिंह ने जीवन दीप समिति से 18 लाख रूपए की लागत से क्रय की गई एम्बुलेंस को जिला चिकित्सालय के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि यह एम्बुलेंस मरीजों को हॉस्पिटल लाने एवं अन्य स्थानों में ले जाने के लिए,आकस्मिक चिकित्सकीय सेवाएं देने व ब्लड बैंक शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों में इसका उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक,पूर्व विधायक भोलाराम साहू,समाज सेवी पदम कोठारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।