पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।18 अप्रैल 2023,
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) का विधानसभा पामगढ के अंतर्गत गत दिनों 16 अप्रैल को छत्रधारी सिह महिलांगे के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत मुलमला में किया गया। जिसमे विधानसभा पामगढ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्रधारी सिंह महिलाँगे द्वारा सम्बोधित किया गया की छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार हो अजीत जोगी की सरकार हो और विधानसभा पामगढ में जनता कांग्रेस का विधायक हो सभी कार्यकर्ता ने एक स्वर में कहा की अब की बार जोगी सरकार सभी कार्यकर्ता ने तन,मन,धन व जोश उल्लास से हर सम्भव मेहनत करने की हामी भरी। इस बार जोगी सरकार हो पामगढ में जनता कांग्रेस का विधायक हो। कार्यक्रम में उपस्थिति वीरेंद्र जांगड़े ने कहा की हर राज्य में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार है तो छत्तीसगढ़ में भी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार हो साथ - साथ स्व.श्री अजीत जोगी की विचार धारा को जन - जन पहुंचने को सम्बोधित किया। इस दौरान 10 से अधिक लोगो ने जनता काग्रेस का दामन थामा, सभी को पार्टी के चिन्ह को दे कर पार्टी में प्रवेश दिलाया गया सभी कार्यकर्ता ने अभिवादन और स्वागत कर कार्यक्रम को सफल रूप दिया।