भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री द्वारा राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर मुंगेली को सौपे ज्ञापन,लोरमी पिछले वर्ष धान खरीदी में अनिमितता की जांच / कार्यवाही की मांग



अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ,छत्तीसगढ़
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / मुंगेली जिलान्तर्गत विकास खंड लोरमी परिक्षेत्र में धान खरीदी / पंजीयन / गिरदावरी में खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है । जिसके कारण किसानों के साथ छल और शासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है तथा भारत सरकार की पी . एम . किसान सम्मान निधि एवं राज्य सरकार की राजीव न्याय योजना का लाभ पात्र किसानों तक नहीं पहुंच रहा है । इन योजनाओं का लाभ बिचौलिये उठा रहे है विगत वर्ष की धान खरीदी में भारी गड़गड़ी सामने आई लेकिन इन प्रकरणों में अभी भी जांच अपूर्ण है । जिसमें लोरमी विकास खण्ड के खुडिया , डोगरिया , और नवागांव वेंकट धान खरीदी केन्द्र के वन ग्राम में निवासरत पंजीकृत किसानों की पर्ची और बैंक पास बुक बिचौलिये के पास रखने की शिकायत लगातार रही है ,बिचौलिये ही फर्जी तरिके से धान बेचते है ऐसे भी मामले सामने आयें है । लोरमी विकास खण्ड के वनवासीयों के नाम पर फर्जी तरिके से KCC किसान क्रेडिट कार्ड लोन की भी शिकायत है । लेकिन वर्ष भर बाद भी इसकी व्यापक जांच नहीं हो पाई है ,इसके व्यापक जांच की आवश्यकता लोरमी विकास खण्ड के वन ग्राम के निवासीयों के बैंक पास बुक में आने वाले पी.एम. किसान सम्मान निधि एवं राजीव न्याय योजना का लाभ खाता धारकों को नहीं मिलकर बिचौलिये शासन की इन दोनो योजनाओं का लाभ उठा रहे है । 

इसकी जांच के लिए प्रत्येक के ग्राम के खाता धारक किसानों का कथन लिया जाना आवश्यक है कि उन्हें शासन की इस महति योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं । लोरमी के वन ग्राम के खाता धारक किसानों को ही किसान सम्मान निधि एवं राजीव न्याय योजना की प्राप्त हो ऐसी पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जायें । विगत वर्ष की धान खरीदी की अनियमितता में लोरमी विकास खण्ड के थाना लालपुर एवं खुड़िया चौकी में अनेक लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज हुआ है । लेकिन इन प्रकरणों में आज भी आरोपींगण गिरफ्तारी शेष है एवं विवेचना अपूर्ण है ।लोरमी विकास खण्ड के अन्तर्गत सुरेवा सहकारी समिति में पंजीयन / खरीदी में लालपुर तहसील के जिन अधिकारियों की आईडी से फर्जी पंजीयन किया गया था, उन अधिकारीयो के विरूद्ध अपराध दर्ज नहीं किया गया है । उनके विरूद्ध ही अपराध दर्ज किया जाना चाहिए ।विगत वर्ष लोरमी विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम खुडिया में वन भूमि का जहां धान भी नही बोया गया था, आज भी उस स्थल पर बड़े बड़े पेड़ हैं । उस स्थल का पटवारी के द्वारा गिरदावरी किया गया था जांच के उपरांत भी उक्त दोषी पटवारी एवं अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं हुआ है । लोरमी विकास खण्ड के अन्तर्गत रैतरा सहकारी समिति में धान खरीदी गड़गड़ी की जांच विगत वर्ष तत्कालिन अनुविभागीय अधिकारी रा . लोरमी के द्वारा की गई थी लेकिन इस प्रकरण में भी दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई है । लोरमी विकास खण्ड के अनेक सोसायटी में फर्जी पंजीयन उस सोसायटी क्षेत्र से अन्यत्र स्थान के लोगों का हुआ था लोरमी के बहुत से किसानों का एक ही भूमि का दोहरा पंजीयन बीज केन्द्र मुंगेली में भी था जिसकी भी सुक्ष्मता जांच की आवश्यकता है वर्ष 2022-23 की धान खरीदी के लिए लोरमी विकास सक्रिय हो गये है ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि बिचौलिये लोरमी के वन ग्रामों में बार दाना लेकर खुम रहे है वर्ष 2022-23 की धान खरीदी में अनियमितता न हो इसके लिये अन्तर विभागीय टीम पुलिस , राजस्व , पंचायत , सहकारीकता , की व्यापक टीम गठित कर धान खरीदी के इस संगठित अपराध के विरूद्ध व्यापक कार्य योजना बनानी चाहिए ,लोरमी विकास खण्ड की सीमा मध्यप्रदेश एवं कबीरधाम जिले से लगती है इन स्थानों से भी धान खुड़िया धान खरीदी केन्द्र में आ सकता है इसे रोकने के लिए कार्य योजना बनाने की आवश्कता है।उक्त जानकारी आवेदक वीरेंद्रकुमार गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा,एवं रविकुमार शर्मा प्रदेश कार्य समिति भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा दिया गया।