जनपद पंचायत पथरिया के जनपद कार्यालयों में सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण जन परेशान

अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
ब्रेकिंग न्यूज- मुंगेली / छत्तीसगढ़  महिमा / जनपद पंचायत  पथरिया के जनपद कार्यालयों में सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण जन परेशान  रहते है,जहाँ बिजली  समस्याओं में माने तो यहां सभी सर्किट खुले में जहां हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था है ,
 वहा कोई प्रकार की मिनी अग्निशमन यंत्र नही है,जहा बड़ी घटना हाथ पसारे है । आगे बढ़े तो नेम प्लेट नही है। जिससे हितग्राही इधर उधर भटक रहे है।