अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / व्यापारियों के हित में मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल होगा, जिसमें प्रवीण जैन (पूजा बेनटेक्स) अध्यक्ष पद प्रत्याशी है ,प्रवीण जैन प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा को बताते हुए अपील की है, इस बार चेंबर में नए बदलाव लाने की जरूरत है । इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद और सहयोग की आवश्यकता है, आशा है आपका एक-एक वोट परिवर्तन और प्रगति के लिए होगा ।
प्रत्याशी प्रवीण जैन वचन देते हुए कहते हैं कि मेरे प्रति आपके द्वारा किए गए वोट पर हमेशा गर्व होगा, कि अच्छे व्यक्तित्व वाले एवं सही व्यक्ति का चुनाव किया है।
और विश्वास दिलाते हुए कहते हैं, पूरे कार्यकाल के दौरान आपके सेवक के रूप में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य करूँगा, हर छोटे-बड़े वर्ग व्यापारियों का पूरा पूरा ध्यान रखूंगा, आगे यह भी कहते हैं मेरे लिए कोई भी व्यापारी छोटा बड़ा नहीं है सभी व्यापारी एक समान है।
इसके साथ ही प्रत्याशी प्रवीण जैन प्राथमिक कार्य को बताए है ,जिसमें - 01) चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन बनवाया जाएगा ।
02) व्यापारिक समस्या का निदान तत्काल किया जाएगा।
03) होलसेल मंडी बनवाया जाएगा।
मुंगेली के व्यापारी, प्रत्याशी प्रवीण जैन के पक्ष में अपील कर रहे हैं कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के चुनाव में आप अपना वोट ,ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो व्यापारी हित में पूरे ईमानदारी के साथ कार्य कर सकें ।जिसमें कोई भी प्रकार की राजनीति में ना हो, निस्वार्थ भाव से कार्य कर सकें, अच्छे व्यक्तित्व का सरल सहज व्यापारी हो , अपील करने वाले स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स मुंगेली,सोम वर्मा फैमिली रेस्टोरेंट अध्यक्ष होटल व्यापारी संघ, श्रवण जायसवाल माइक्रोटेक कंप्यूटर अध्यक्ष स्टेशनरी प्रिंटिंग एवं फोटोकॉपी संघ ,दिनेश देवांगन मास्टर प्रिंटर सचिव स्टेशनरी प्रिंटिंग एवं फोटो कॉपी संघ, कार्य. सदस्य फोटो स्टूडियो संघ एवं अन्य व्यापारी मुंगेली।
चुनाव 10 जुलाई दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ,स्थान- पुराना बस स्टैंड,सामुदायिक भवन मुंगेली में होगा।