एस.एल.आगरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर से छोटे लाल भारद्वाज सरपंच ग्राम पंचायत ओडेकेरा एवं अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत जैजैपुर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सौजन्य मुलाकात। इस दौरान छोटे लाल भारद्वाज ने श्री आगरे को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की नवगठित जिला कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रण कार्ड दे कर आमंत्रित किया।
छोटे लाल भारद्वाज विकास खंड जैजैपुर की सरपंच संघ अध्यक्ष के दायित्व निर्वाहन के साथ ही सामाजिक दायित्व में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सक्ती के पद को सुशोभित कर रहे हैं। जैजैपुर सीईओ एस.एल.आगरे से समाज के जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न गतिविधियों को लेकर विशेष सारगर्भित आपस में परिचर्चा किए। इस दौरान
मनहरण मनहर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रभारी जिलाध्यक्ष सक्ती,श्याम लाल सितारे शिक्षक एवं प्रवक्ता, विद्यासागर बघेल समाजिक कार्यकर्ता,डी.डी. बंजारे लेखापाल भी उपस्थित रहे थे।