मुख्यमंत्री से दुर्ग नगर निगम के एमआईसी सदस्यों ने मुलाकात किया
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 15 जनवरी 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक अरूण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के एमआईसी के सदस्य गणों ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से नगर निगम क्षेत्र दुर्ग के विकास एवं जनसुविधा के कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विकास एवं निर्माण कार्यों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, मनदीप भाटिया, अमित खोखर, अब्दुल गनी, सुश्री जमुना साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा,अनूप चंदनिया, ऋषभ जैन, सुमित वोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।