सारंगढ /कोसीर । सारंगढ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिरोली में 20 जनवरी 2022 को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत की उप -चुनाव होना तय है यहाँ सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए 05 लोग उम्मीदद्वार हैं ।जिसमें द्रौपदी खुंटे ,कृष्ण कांत भारद्वाज ,नानबाई धीरहि ,रविशंकर सोनू ,और सुखीराम धीरहि चुनाव तय होने से चुनाव चिन्ह आबंटित हो चुकी है ।नव गठित ग्राम पंचायत सिलोरी और आश्रित गांव
डौकीजोर को मिलाकर ग्राम पंचायत बनाया गया है जहाँ 11 वार्ड और 906 मतदाता हैं ।वहीं यहाँ की ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर एक नया विषय सामने आया है जो प्रत्याशियों के लिए बुरी खबर है । सारंगढ वार्ड क्रमांक 13 राजा पारा निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता ने सारंगढ तहसील कार्यलय में आवेदन देकर जिला कलेक्टर से शिकायत किया है ।आवेदन में जितेंद्र कुमार गुप्ता ने रायगढ जिला कलेक्टर से विधि संवत कार्यवाही की मांग की है ।
क्या है पुरा मामला -सिलोरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम डौकीजोर निवासी सरपंच प्रत्याशी कृष्ण कांत भारद्वाज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डौकीजोर निवासी कृष्ण कांत निर्वाचन नियमावली के विपरीत कार्य कर चुनाव लड़ रहा है ।शिकायत पत्र में जितेंद्र कुमार ने बताया है कि सिरोली में 20 जनवरी 2022 को सरपंच का चुनाव होना है ।इसके पूर्व 20 दिसम्बर 2021 को सारंगढ नगर पालिका का चुनाव सम्पन्न हुआ है ।जिसमें कृष्ण कांत भारद्वाज वार्ड क्रमांक 01 कुटेला में अपना नाम मतदाता सूची में अंकित है जिसका सरल क्रमांक 258 के आधार पर पार्षद पद के लिए अपना अभिमत देते हुए मतदान किया था ।वही आदमी सरपंच पद के लिए डौकीजोर से फार्म भरा है और यहां की मतदाता सूची सरल क्रमांक 910 में नाम है एक ही ब्यक्ति दो जगह पर अपना नाम मतदाता सूची में एक साथ अंकित कराकर दोहरा कार्य नहीं कर सकता कृष्ण कांत छल कर गुमराह करते हुए निर्वाचन नियमावली के विपरीत कार्य कर रहा है स्वलाभ के लिए नियम को ताक में रख कर शासन को गुमराह कर रहा है जिसकी शिकायत की प्रतिलिपी मुख्यकार्य पालन अधिकारी रायगढ और सारंगढ को किया गया है वही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सारंगढ को भी किया गया है और विधि संवत कार्यवाही की मांग की गई है ।