रक्तदान सेवा समिति, सरायपाली छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है जनहित में सहरानीय कार्य

रक्तदान सेवा समिति, सरायपाली छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है जनहित में सहरानीय कार्य
 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 30 अक्टूबर 2021, रक्तदान सेवा समिति सरायपाली छत्तीसगढ़ के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रधान, मुस्तफीज आलम ने सोशल इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया के माध्यम से सभी से निवेदन की हैं उनके वाल/फोटो को अधिक से अधिक शेयर करें। जिससे ब्लड के लिए जरूरत मंद मरीजों की जान बचा जा सकता है। रक्तदान से ही अनेकों लोगों को अपात कालीन समय में रक्तदान होने से नई जीवन दान मिल सकते हैं। यह उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता रक्त दान ही महादान है, लोगों को निरंतर उक्त समिति द्वारा रक्तदान करने अपील किया जाता रहा हैं। अनेकों लोगों द्वारा अभी तक इस संगठन के माध्यम से रक्तदान कर जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिला है।
निवेदक संस्थापक पुरूषोत्तम प्रधान,
रक्तदान सेवा समिति सरायपाली छत्तीसगढ़ ने अपने निम्नांकित संपर्क नंबर  9575767968, 9425299565, 9926160046 पर रक्तदान करने वाले लोगों को अपील की गई हैं।