
जांजगीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 जून 2024,
हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरताल में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को तत्काल उचित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा कर मदद करने अपील की गई। साथ ही उपस्थित लोगोंको साइबर क्राइम एवं आनलाईन ठगी से बचाव एवं इंटरनेट मीडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला ने हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान के तहत गांवों में चलित थाना लगाकर लोगों को जागरूक करने अैर शिकायतों को सुनने तथा उसका निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गत दिनों 18 जून को एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा टीम के सदस्यों के साथ मिल कर थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में कार्यक्रम आयोजित किया किया।
उपस्थित लोगों को साइबर सायबर क्राइम एवं आनलाईन ठगी से बचाव एवं इंटरनेट मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, हमर बेटी हमर मान, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहन कर बाइक चलाने, तीन सवारी बैठकर बाइक नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील किया।
साथ ही लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर उचित मार्ग दर्शन करते हुए शिकायतों का मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता के विभिन्न वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को दिखाकर जागरूक किया गया। नवीन कानून के संबंध में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, महिला सेल प्रभारी सत्यकला रामटेके, थाना प्रभारी नवागढ़ भास्कर शर्मा सहित ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहें।
बीट प्रभारी को दें गलत कार्यों की तत्काल जानकारी
जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवार में पेंट से बिट अधिकारी एवं कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा जुआ, सट्टा खिलाता है तो तथा अवैध शराब बिक्री करता हो या अन्य कोई असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा गलत काम किया जा रहा है तो इसकी सूचना देने अपील की गई।