प्रमोद कुमार बंजारे
कोरबा ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जून 2024, थाना हरदीबाजार अन्तर्गत आने वाले
ग्राम पंचायत - मुड़ापार पोस्ट ऑफिस - कोरबी (धतूरा) ब्लॉक - पाली, जिला - कोरबा (छ.ग) में लगातार सरपंच की मनमानी से गांव के ग्रामीण युवा,बुजुर्ग सभी परेशान है। कही पानी की समस्या कही रोड की समस्या तो कही बारूद फैक्ट्री के केमिकल की समस्या गांव में इन तीनो की समस्या से आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
मुड़ापार के धौराभाठा मुहल्ला में रोड की समस्या को लेकर तो मुड़ापार के डुग्गुपारा मुहल्ला में पानी की जटिल समस्या बनी हुई है। वही मुड़ापार के धनुहारपारा मुहल्ले में बारूद फैक्ट्री के केमिकल से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धौराभांठा मुहल्ले से जंगल के बाईपास रोड तक रास्ते में चलने वाले यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दे की मुड़ापार के जंगल में एस.ई. सी.एल द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। जिसके कारण रोड में जटिल समस्या आन पड़ी है। कही पर कीचड़ तो कही पर पानी की जटिल समस्याओं से ग्राम वासी जूझ रहें हैं और मुड़ापार की भ्रष्टाचार सरपंच जन समस्याओं की निराकरण कराने में कोई रूचि नहीं ले रहें हैं। मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने विभागीय अधिकारीयों से मिल कर कोई हल निकलने में ध्यान नहीं दे सरपंच अपने स्वार्थ सिद्ध कर ग्राम विकास के लिए आए शासन प्रशासन के विभिन्न योजना अंतर्गत राशियों को कागजी कार्यवाही नाममात्र कार्य में खानापूर्ति करने में मस्त हैं। ग्रामीण जन विभिन्न मूलभूत रोड़ पानी फैक्ट्री की बारूद केमिकल की समस्याओं से जूझ कर त्रस्त हैं।