प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के पुत्र को मिला 2 लाख रूपये की बीमा क्लेम राशि

            श्याम बाई साहू 
 सक्ति (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 जून 2024,
भारतीय रिजर्व बैंक से संचालित अपराजिता महिला परियोजना के सी.एफ.एल.सेंटर करतला के नेतृत्व में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पुष्पा सिदार ब्लाक करतला क्वाडिनेटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक देवरी में सम्मे लाल उराव के द्वारा 436 रूपये की वार्षिक प्रिमयम राशि जमा किया जाता रहा। ग्राम पंचायत देवरी में बीमा कैम्प ओम दास महंत द्वारा लगवाया गया। विगत माह सम्मे लाल उराव का मृत्यु होने पर शाखा प्रबंधक श्रीमती अर्पणा यादव के द्वारा उनके पुत्र अरुण उराव से सभी दस्तावेज मंगा कर उनके खाते में 02 लाख रूपये जमा कराई गई। जिसमें बीमा केम्प एन.आर. एल.एम.और कैडर्स एफ.एल.सी.आर.पी.फिरी महंत सक्रिय महिला धनई बाई उराव,कृषि सखी केकती सिदार,पशु सखी समर महंत ने पूर्ण योगदान दिया।