रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 अगस्त 2023,
पिछले वर्ष प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे लोग रक्तदान में हिस्सा लिए गए जो कि मरीजों के लिए काफी फायदे मंद साबित हुआ। वही इस बार रक्तदान शिविर के साथ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया और इस बार लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराया और रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्तदान किए। संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल एवं ASG Eye हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाया गया। मारुति बिल्डकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर हमेशा से चाहते आ रहे थे कि असहाय एवं गरीब मरीजों को रक्तदान एवं ऐसे पू प कर उनका सेवा करने का अवसर मिले। वह अब अपने संस्था के साथ मिल कर रहे हैं। वही रक्तदान में आए संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी मारूति बिल्डकॉन के सभी स्टॉफ को रक्त के बारे में अच्छे और फायदे मंद जानकारी दी। ASG Eye हॉस्पिटल वाएनकेकेले भी आँखो के बारे कई सारे उपचार बताए। सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं श्रीफल से सम्मान किए गए। साथ ही संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा मारूति बिल्डकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमंत कुमार मल्लिक एवं डायरेक्टर जयश्री राउत को पुरस्कार से सम्मानित किए गए।