स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला सोनियाडीह में किया ध्वजारोहण

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अगस्त 2023, बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोनियाडीह में स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेता गिरवर निराला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो ध्वजारोहण किया। इस दौरान पहले भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

 उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया राष्ट्रगीत गा कर सभी ने सलामी दी, छोटे-छोटे ननिहाल बच्चों के अलावा, प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भाजपा नेता गिरवर निराला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अर्थ उनसे पूछिए जिन्होंने गुलामी की हो, हम खुशनसीब हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिए है, यूं तो आजादी की चिंगारी 1857 में जल उठी थी, लेकिन मसाल बन कर 1947 में आजादी मिली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश विश्व शिखर पर पहुंचे आज हम भारत को विश्व शिखर पर देखना चाहते हैं। उसके लिए हम सबको इमानदारी से काम करना होगा चाहे वह राजनेता हो चौक में खड़ा होने वाला ट्रैफिक का सिपाही हो, शिक्षक शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी हो, सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। बड़ी-बड़ी बातों से नहीं छोटे-छोटे प्रयास करने से सार्थक प्रयास होंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनियाडीह के सरपंच भूपेंद्र निराला, उप सरपंच सम्मेलाल कैवर्त्य,पंच दुकालू कैवर्त्य,कोमल पटेल, प्रह्लाद पटेल, ग्राम मुख्या रोहित पटेल,शंकर दास महंत,शासकीय प्राथमिक शाला के प्राचार्य मेंदराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी भुवन चंद्रा सहित स्कूल के समस्त स्टाफ एवं पालक गण एवं छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।