छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 अगस्त 2023, आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के फाईनल रिहर्सल के बाद विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत वोट करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ हरीकृष्ण जोशी उपस्थित रहे।