बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जुलाई 2023,
ओम अलौकिक आश्रम में गुरु भक्तों ने महा अघोरी रौद्र बाबा का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति साथ मनाते हुए वृहद रूप से वृक्षारोपण का भी कार्य किया। ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में महा अघोरी रौद्र बाबा के “अवतरण दिवस के पावन उपलक्ष में गुरु भक्तों ने कार्यक्रम आयोजित कर “अवतरण दिवस” बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाते हुए वृहद रूप से वृक्षारोपण का भी कार्य किए। प्रदेश भर से बड़े दूर-दूर से आए भक्तों ने महा अघोरी रौद्र बाबा सदगुरुदेव का फूल माला,गुलदस्ते तथा उपहार भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद ली। उस समय यहां का नजारा बहुत सुंदर एवं भक्तिमय था। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को गुरुदेव ने अपने आशीर्वचन भी दिए। गुरुदेव ने बताया कि इस दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है, जीवन में खुशियां पाना बहुत आसान है। बस मनोभाव को बदलने की आवश्यकता है हमारे जीवन में कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो,मन को विचलित नहीं करना है उसे स्वीकार करो कि कोई भी कष्ट नहीं है। जीवन में जितने कष्ट सहेंगे उतने ही निखार आएगा,उतना ही मजबूत बनेंगे। इसलिए सकारात्मक सोचिए और कार्य करें जीवन सफल हो जाएगा। तत्पश्चात आश्रम एवं आश्रम परिसर में बृहद रूप से वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया। इनमें फलदार एवं छायादार वृक्ष लगा कर उनके सुरक्षा के माकूल इंतजाम किया गया।।शाम 04 बजे भजन कीर्तन कार्यक्रम में भक्त जन नाचते,गाते,झुमते आनंदित हो कर भक्ति रसों का पान कर जीवन को धन्य बना रहे थे। प्रमुख रूप से रमेश रात्रे,नरेंद्र कहार,डॉ रोशन देवांगन, डॉ सी एस पैकरा, छोटेलाल कहार, प्रमोद देवांगन, मुक्तानंद साहू, निर्मला रात्रे, सुरसरिता, सुनीता, कामिनी, निर्मला देवांगन, कविता कहार, निर्मला कहार, उर्वशी वैष्णव, श्यामा, नीरज देवांगन, बिंदु आदित्य, गजाधर वैष्णव, नरहरिदास वैष्णव, श्याम सुंदर टंडन ,शैलेंद्र , उमेश, जितेंद्र देवांगन गणेशराम, नारायण आदित्य, रामेश्वर कटक्वार, शिव कुमारी, वीरेंद्र वर्मा ,बृजेश, खिलेंद्र रात्रे, संतोष कर्ष, श्वेता, मधुलिका आदित्य, गाडाराम साहू ,लक्ष्मीकांति, आरती ,खम्मन लाल सॉरी, टुमेश सॉरी, भुनेश्वर आदित्य ,राहुल कहार ,मनहरण साहू ,राम दास वैष्णव, कला बाई,पुष्पांजलि वैष्णव,सीता वैष्णव,पुष्पा अरोरा, गीता, नारायण तिवारी, रीतू तिवारी, हर्षित तिवारी, फुलेश्वरी पटेल ,अमृतबाई,कार्तिक राम ,सुशीला बाई ,सम्मेलाल साहू,माना कुमारी,निकेश देवांगन, दीपाली ,अशोक कुमार,रजनी आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जीवन में कोई भी चीज असंभव नहीं है महा अघोरी रौद्र बाबा।