जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं सचिव के मार्गदर्शन में शिविर

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 मई 2023,
जिले के ग्राम निरजाम में जागरूकता अभियान सबंधित गांव में शिविर लगा कर पैरालीगल वालिंटियर उमेद कुमार साहू के द्वारा ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  ग्रामीण जनों को टेली लॉ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो व भारत का संविधान, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नशामुक्त जीवन  तथा नेशन लोक अदालत से संबंधित बारे में भी जानकारियां प्रदान किया गया। साथ ही मनरेगा, टोनही प्रताड़ना, एवम महिला घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन कानूनी सेवा प्राधिकरण तहत समाज के कमजोर वर्ग को एक मुफ्त और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि न्याय हासिल करने के अवसर हैं। आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी नागरिक से वंचित नहीं होना और यह सुनिश्चित करने के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना कि कानूनी प्रणाली का संचालन समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देता है। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में कार्य कर रहा है। सचिव के रूप में उप न्यायाधीश के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सभी कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। इस शिविर में गांव के बच्चे महिला पुरुष सभी उपस्थिति रहे।