श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक ने मुख्य मार्ग सारंगढ़ सरायपाली से हसौद रोड का किया भूमिपूजन

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अप्रैल 2023,श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने क्षेत्र के सारंगढ़ सरायपाली मुख्य मार्ग से हसौद रोड लंबाई 3 किलो मीटर 2 करोड़ 62.15 लाख रूपए के लागत से बनने वाले डामरीकरण सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक का आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किए एवं कार्यक्रम में शामिल हुए जहां ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत किए। कार्यक्रम को उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को सभी को बतलाए एवं लंबे समय से चली आ रही सड़क की मांग की पूरी होने पर समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवं आशीर्वाद मांगी। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि और ग्रामवासी क्षेत्रवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।