भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अप्रैल 2023,नगर पंचायत भटगांव के जन प्रतिनिधियों ने राजधानी रायपुर में डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात किए तथा नगर पंचायत की विकास के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 50 लाख रुपए का भूमि पूजन के लिए निवेदन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक,पार्षद ईश्वर केवट, जान मोहम्मद, मजनू देवांगन,राजेश सिदार, दुष्यंत नवरंग,शुभ बाई नारंग,एल्डरमैन सुध राम यादव,दिलहरण साहू, प्रदीप खूंटे आदि मौजूद रहे थे।