आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अप्रैल 2023,
कुछ दिन पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष समन्वयक एवं प्रदेश स्तर के पदों पर नियुक्ति हुआ। जिसमें रायपुर ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती केसरी मोहन साहू को चुना गया। जिसके बाद प्रदेश के उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से मुलाकात करने के लिए उनके निज निवास पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया। जिस पर मंत्री के समक्ष कहा गया कि आपके द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों को मैं पूर्णता संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण प्रयास एवं कार्य को निष्ठा पूर्वक करूंगी। जिसके बाद श्रीमती केसरी मोहन साहू ने मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से आशीर्वाद मिला जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती केसरी मोहन साहू द्वारा कहा गया कि जिला ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर मुझे एवं संगठन के लोगों को बहुत ही खुशी है और मुझे दिए गए जिम्मेदारियों को मैं पूर्णता इमानदारी पूर्वक निभाऊंगी।