ग्राम पंचायत परसाडीह में मनरेगा से वृक्षारोपण कार्य की जन सूचना अधिकार से खुले पोल विलंब से जांच कार्यवाही नहीं होने से सरपंच रोजगार सहायक की हौसले बुलंद

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 फरवरी 2023,
जिला सारंगढ़ बिलाई गढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़  अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह में मनरेगा योजना अंतर्गत पैठु तालाब पार में 03 सप्ताह, श्मशान घाट किनारे में 03 सप्ताह, पनखत्ती तालाब पार में
 03 सप्ताह, बड़े व छोटे नवा तालाब पार में 03-03 सप्ताह,आस्था मैदान में 03 सप्ताह, सिंचाई नहर पार में 02 सप्ताह। उक्त प्रति सप्ताह में 250 नग वृक्षारोपण कार्य माह अगस्त - सितंबर 2022 में सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा मास्टर रोल में फर्जी मजदूरी भर घोर अनियमितता की गई हैं। जिस पर उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े द्वारा मोर्चा खोलते हुए जनपद पंचायत सीईओ,एसडीएम बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ कलेक्टर, बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव,मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत में जांच कार्यवाही करने मांग की हैं। पर अविलंब समय होने पर भी कोई जांच कार्यवाही नहीं होने से सरपंच व रोजगार सहायक की हौसले बुलंद और मनमानी बढ़ते जा रहे हैं। लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जाता रहा हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा दोषियों को संरक्षण दे उनसे साठ गाठ कर लीपा पोती करने में लगे हुए जिनके स्थिति से स्पष्ट हो रहे हैं कि वे कुंभकरनी निद्रा में सोए हैं।