नेहरू युवा केंद्र महासमुंद ने किये विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित विजेताओं को किया पुरस्कृत

*नेहरू युवा केंद्र महासमुंद ने किये विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित विजेताओं को किया पुरस्कृत*



प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694085811

भंवरपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)
नेहरू युवा केंद्र महासमुंद ने गांव और क्लस्टर स्तर के खेल का आयोजन बसना ब्लाक के बूटीपाली गांव में किया जिसमें कबड्डी, रस्साकशी, 100 मीटर (लड़के और लड़कियां), फुगड़ी और ऊँची कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस आयोजन में श्री. ताराचंद साहू (जनपद सदास्य, बसना), श्रीमती मधु कला साहू (सरपंच, लोहरपाली), श्री जग्गू निषाद (सरपंच, बुन्देलाभाठा), अदनान पॉल (जिला युवा अधिकारी, महासमुंद), श्री गंगाराम साहू, सुशीला साहू (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और साथ ही साथ उन्होंने खेल को सफल बाबाने और ग्रामवासियों में उत्साह बढ़ने का कार्य किया। कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता में कुल पांच गाँव के खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे खैंरडीपा, लोहरपाली और दामोदरा की टीम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में लोहरपाली, बूटीपाली और खैंरडीपा की टीम ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सो मीटर लडको की दौड़ में चंद्रशेखर सिदार ने पहला, शिवम् सिदार ने दूसरा और दिगेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सो मीटर लड़कियों की दौड़ में विनीता साहू ने पहला, पिंकी पटेल ने दूसरा और उमा पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुगड़ी प्रतियोगिता में हर्षिता साहू ने पहला, वीरा सिदार ने दूसरा और उमा पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललिता सिदार, रूपसाय चौहान, केदार दीवान ने अहम भूमिका निभाई। इस पूरी प्रतियोगिता को देखने और उत्साह बढ़ने के लिए सभी गांववासी आये और इससे सफल बनाने में भी सहयोग किये।