आरंग,(छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 जनवरी 2023,
तुलसी बाराडेराधाम में गुरु अमरदास सतसंग मेला के अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, अर्थ फाउंडेशन हमर छत्तीसगढ़ एवं सतनाम जनकल्याण कोष के संयुक्त तत्वाधान रक्तदान एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन संपन्न हुआ।
रक्तदान शिविर संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के जय घोष के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें छगन लाल साहू, डगेश्वर भारती, शांति रंजन रात्रे, मनेंद्र कुमार सोनकेवरे, सुभाष चंद्र बघेल, परसोत्तम टोडर, देवकुमार बारले, चित्र कुमार भारती, चुम्मन लाल घृतलहरे, राजा मांडले, परमानंद भारती, रोहन गायकवाड़, नरेंद्र गायकवाड़, प्रकाश गायकवाड़ ने शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी को अपना रक्तदान किया।
साथ ही बच्चों का निःशुल्क जांच शिविर पेटल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल डॉ शांति रंजन रात्रे एवं टीम के द्वारा किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से PCSS अध्यक्ष आर पी भतपहरी, पूर्व अध्यक्ष PCSS एल एल कोशले, सतनाम जन कल्याण कोष के संस्थापक बिलोक चंद खरे,अर्थ फाउंडेशन हमर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संतोष जांगडे, संस्थापक सदस्य अर्थ फाउंडेशन हमर छत्तीसगढ़ धीरेंद्र बनर्जी, सहसचिव PCSS विजय कुर्रे, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, संघर्ष समिति मोहन बंजारे, प्रदेश अध्यक्ष यूथ pcss दिनेश बंजारे, कृषि वैज्ञानिक चन्द्रशेखर खरे, मीडिया प्रभारी मनीष रात्रे, महासमुंद सचिव रेखराज बघेल, यूथ अध्यक्ष महासमुंद तरुण व्यवहार, उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण सूर्यप्रताप बंजारे, रायपुर यूथ अध्यक्ष जितेंद्र आज़ाद, ललित सतनामी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।