तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत
कोसीर।ग्राम छिंद में तीन दिवसीय भव्य गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर अंतिम दिवस श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,देवनारायण वर्मा अध्यक्ष सतनाम विकास परिषद,उत्तरा कुमार भारती सरपंच,लैलून भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ,राजेंद्र साहू,
ने पहुंचकर जैतखाम में पूजा अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद लिए व समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात अतिथियों का आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम लैलुन भारद्वाज ने संबोधित किया और गुरु घासीदास जयंती की बधाई दिए आगे गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि आप लोगों के गांव में प्रतिवर्ष बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाई जाती है जो सराहनीय है आप सबके बीच हमें विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से आने का सौभाग्य प्राप्त होता है आप सब का आशीर्वाद और प्यार हमेशा बना रहे साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर हम सबको चलकर समाज को आगे बढ़ाना है और अपने बाल बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाना है अंतिम में विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने कहा था मनखे मनखे एक समान जिसे हम सबको आगे बढ़ाना है साथ ही नशा पान त्याग कर समाज को आगे बढ़ाना है व अपने बाल बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़े पदों पर बैठाना है तब जाकर समाज आगे बढ़ेगा हम सबको गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलना है आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी और आज सारंगढ़ जिला बन गया है आप सब का आशीर्वाद सदैव कांग्रेस पार्टी वह मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर बंदोरा भारती पंडित रामकुमार रात्रे,आनंद रात्रे,जयप्रकाश रात्रे, संजू सोनी,लोक राम रात्रे, संजय रात्रे,धर्मेंद्र रात्रे, अमीन रात्रे शिवनंदन सोनी,संतराम रात्रे, संतराम सोनी,हरि ओम, प्रकाश रात्रे,जगनारायण रात्रे,सुधा राम सोनी, सुनील रात्रे,सुरेंद्र निराला, रामलाल रात्रे,करमहा रात्रे,दूधनाथ सोनी चंद्रशेखर रात्रे,राजकमल भारती ,मनोज भारद्वाज ,हेमसागर रात्रे,छोटू जोल्हे एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे इस अवसर पर सतनाम पंथी पार्टी ने भव्य प्रस्तुति दी।