अखिल भारतीय सतनाम सेना महिला प्रकोष्ठ की बैठक17 जनवरी को आदर्श नगर में होगी आयोजित

अखिल भारतीय सतनाम सेना महिला प्रकोष्ठ की बैठक 17 जनवरी को आदर्श नगर में होगी आयोजित। 


प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694085811

रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय सतनाम सेना रायपुर जिला के द्वारा सतनाम सेना महिला प्रकोष्ठ की बैठक 17 जनवरी 2023 मंगलवार को सतनाम भवन आदर्श नगर मोवा में 
आयोजित होगी। 

बैठक सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार के संस्थापक जीवतारणहारगुरु गुरु सोमेश बाबा और अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु धर्मगुरु सौरभ साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन व उनकी उपस्थिति में बैठक आयोजित होगी। 

बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी इनमें कैलेंडर, संगठन विस्तार, धर्मगुरुओं के आदेशानुसार विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा किया जाएगा। 

बैठक में सभी महिला पदाधिकारीगण, पुरुष पदाधिकारीगण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।