अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / ग्राम पंचायत चंदली निवासी आवेदिका कमला बाई ने थाना लालपुर को आवेदन दे कर अपना आपबीती बताई आवेदिका ग्राम चंदली थाना लालपुर की निवासी है ।
ग्राम चंदली के दबंगो द्वारा, एक राय होकर स्वामित्व एवं कब्जे की पट्टे की जमीन को हडपने की नियत से लाठी के बल पर बलपूर्वक कब्जा कर के जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़फोड़ कर गड्ढा कर दिया गया है।
साथ ही गाली गलौज कर जानसे मारने की धमकी दी है,आवेदिका के द्वारा आगे बताया गया रात में दरवाजा तोड़- फोर कर मारपीट की है,जिसकी कार्रवाई सूचना थाना लालपुर को दी है ,जिसमे लालपुर पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की है जिसकी जानकारी आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक को दी है, अब देखना होगा इस खबर के उपरांत क्या कार्रवाई होता है। या खाना पूर्ति कर गोल गोल घुमाया जाता है।