अब तक 4.24लाख क्विंटल की धान की खरीदी, धान का उठाव शुरू1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी

अब तक 4.24 लाख क्विंटल धान की ख़रीदी 
      धान का उठाव शुरू, 1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी 


प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे
7694085811

  महासमुंद 10 नवंबर2022 ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक धान ख़रीदने वाला ज़िला महासमुंद में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित किए जा रहे धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 62 मिलर्स से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपार्जन केन्द्रों से अनुबंधित मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए सीधे धान का उठाव भी शुरू कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी किया गया है 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में खाद्य विभाग द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य में धान खरीदी के साथ.साथ केन्द्रों से उपार्जित के उठाव एवं कस्टम मिलिंग की समानांतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैए ताकि उपार्जित धान का समय.सीमा में निराकरण हो सके। 
गौरतलब है कि ज़िले में में बीते एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू कर दी गई है। बीते आठ दिनों में ज़िले 4 लाख 24 हज़ार 98 क्विंटल से धान खरीदा जा चुका है। उपार्जित धान के विरूद्ध कस्टम मिलिंग के लिए अब तक लगभग 1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी किया गया है । उपार्जित धान के उठाव हेतु डीओ जारी करने एवं धान का उठाव का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है।
    खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों के हित में धान उपार्जन 01 नवम्बर 2022 से शुरू हो चुका हैए जो 31 जनवरी 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। प्रदेश में उपार्जित धान के त्वरित उठाव व निराकरण हेतु मिल पंजीयन के संबंध में दिशा.निर्देश भी राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व 27 सितम्बर 2022 को प्रसारित किये गये थे। प्रदेश में धान के उठावए निराकरण व कस्टम मिलिंग हेतु मिलों के पंजीयनए अनुमति एवं अनुबंध का कार्य भी धान उपार्जन प्रारंभ होने के साथ ही शुरू कर दिया गया है।