श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कोसीर में निशुल्क सरस्वती योजना अंतर्गत 127 छात्राओं को साइकिल वितरण किया
कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 नवंबर 2022,श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कन्या हाई स्कूल कोसीर में निशुल्क सरस्वती योजना अंतर्गत 127 छात्राओं को साइकिल वितरण कर छात्राओं की बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निशुल्क सरस्वती योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसका लाभ सभी वर्ग को मिल रही है जो बेटियों के लिए वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंद्रा,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,सरपंच लाभों राम लहरे, उप सरपंच तार निष चंद्रा, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, लाल बहादुर चन्द्रा, हरिकिशन जायसवाल व प्रभारी प्राचार्या खरे व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे थे।