ग्राम पंचायत कटेकोनी में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डेविड कुर्रे के नेतृत्व में किया गया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

   सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 अक्तूबर 2022,
राजीव युवा मितान क्लब कटेकोनी द्वारा छत्तीसगढ़िया  ओलंपिक का किया गया जोरदार शुभारंभ 
जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम एस.कुमार निराला, सचिव जीत कुमार कुर्रे व राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डेविड कुर्रे द्वारा फीता काट कर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। खेल को सहायक शिक्षक (रेफरी) भूपेंद्र मनहर के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। जिसमें कबडी,खो - खो लंबी कूद और गिल्ली डंडा, फुगड़ी आदि खेल खेलवाया गया। जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़ - चढ़ के हिस्सा लिया। जिसमे रामजी कुर्रे ( पूर्व सरपंच),हीरामती कुर्रे (सक्रिय महिला,बेबी कुर्रे,गोमती कोसले,दीना कुर्रे आदि महिला समूह का कार्यक्रम में योगदान रहा। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डेविड कुर्रे,सूरज कुर्रे उपाध्यक्ष, नील कुर्रे सचिव,रंजीत कोसले कोषाध्यक्ष,भूपेंद्र जाटवर सयुंक्त सचिव,अमन जांगड़े, संतोष कुर्रे,धनराज निराला,सूरज बंजारे,पंकज जाटवर, कमलेश यादव,रंजीत जांगडे,आदि साथी उपस्थित रहे।