बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 अक्तूबर 2022, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम हरिनभट्ठा में एक वीर सपूत द्वारा जम्मू कश्मीर के दल्लीपुरा जिला पुलवामा में अपनी बटालियन की टीम के साथ 3 आतंकवादी को मार गिराया था। जिसके लिए उसे राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मैडल ऑफ गैलेंट्री अवार्ड दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनभट्ठा निवासी नोमेश कुमार बंजारे जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे उस दौरान जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी पुलवामा जिले के दल्लीपुरा इलाके में छुपे हुए होने की सूचना मिली जिसे पकड़ने के लिए 55 आर.आर. 182,183 बटालियन के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। जिसकी टीम में सी.आर. पी. एफ. के सिपाही जी.डी.नोमेश बंजारे को शामिल किया गया था उस ऑपरेशन के दौरान वीर जवानों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया एवं आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था। जिसकी बहादुरी को सलाम करते हुए राष्ट्रपति द्वारा क्षेत्र के वीर जवान कोबरा कमाण्डो नोमेश बंजारे को हैदराबाद में 30 वी रेपिड एक्शन फोर्स के वार्षिक समारोह में गत दिनों मई 2022 को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के हाथों पुलिस मैडल ऑफ गैलेंट्री अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
नोमेश बंजारे को पुरस्कार मिलने पर राहुल कुमार,सतीश,पत्नी खुलेश्वरी बंजारे,रविन्द्र बंजारे, राजेश कुमार बंजारे, महेश ढ़ीढ़ी, राजकुमार सोनवानी, भीष्म देव सोनवानी,अमित साय सहित सभी ग्रामीणों उनके परिजनों और समाज के गणमान्य नागरिक गण और क्षेत्र वासियों प्रदेश वासियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।