कलेक्टर डॉ.भूरे ने महाराजबंध तालाब में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया

  रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 अक्टूबर 2022, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं नगर निगम रायपुर के कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी.  मयंक चतुर्वेदी ने महाराजबंध तालाब पहुंच कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि तालाब से लगे सड़क को स्मार्ट रोड में तब्दील करना है। वहां ट्रेंच,पाथवे, बैठने के लिए गजीबों आदि के निर्माण होने से आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने प्रथम चरण के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के साथ ही द्वितीय चरण के कार्य को भी शीघ्र ही प्रारंभ करने कहा। द्वितीय चरण के कार्य में सीटिंग शेड,तालाब के किनारे डैक आदि का निर्माण किया जाना है। उन्होंने पानी को शुद्धीकरण हेतु 3 एमएलडी क्षमता के एस टी पी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने कहा। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण पूरे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जोन कमिश्नर को निर्देशित किया कि सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर रायपुर एसडीएम देवेंद्र पटेल,जोन आयुक्त एवम संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।