छत्तीसगढ़ महिमा डोगरगढ़। 7 जुलाई 2022, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में वर्षा होने से कृषि कार्य चल रहे हैं इस दौरान भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक ने अपने विधान सभा क्षेत्र के किसानों की खेतो में बारिश में काम कर रहे लोगों से मेल मुलाकात कर बारिश से बचने के लिये देवकट्टा ग्राम के खेत में काम कर रहे महिलाओं सहित उपस्थित मजदूरों को खेतों पर जा कर रेनकोट वितरण किए और उनका हाल चाल जाना। पानी से भीगते खेती बाड़ी करने वाली महिला मजदूरों को पानी से बचने रेनकोट मिलने से सभी की चेहरे खिलने लगे। अपने क्षेत्र के विधायक को महिला मजदूर अपने बीच पा कर काफी खुश दिखाई दिए। विधायक भुनेश्वर बघेल को उनके सार्थक प्रयास जनहित कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया हैं। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, युवा कांग्रेस नेता रूपेश वर्मा, टुमेश नेताम कार्यकर्ता, मनोज धुर्वे, रघुवीर साहू आदि लोग मौजूद थे।