बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय सामने सड़क में गंदा पानी का जमावड़ा से आवागमन की बढ़ी परेशानी

  छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 8 जुलाई 2022, प्रशासन के नाक के नीचे गंदगी का आलम है अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय के सामने सड़क में  बारिश के दौरान गंदा पानी भरे गड्डे खस्ता हालत कीचड़ होने के कारण आम जनता लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई सुध भी नहीं लिया है जिनसे इनके कार्य प्रणालियों पर सवाल उठ रहा है।
भ्रष्टाचार का गढ़ बिलाईगढ़ की स्थिति सुधार होने के बजाय बद से बत्तर नजर आ रहे हैं जिनका ताजा उदाहरण एसडीएम व तहसील कार्यालय मुख्यालय कचहरी चौक से पता चल रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में तहसील कार्यालय के सामने सड़क में गंदा पानी विगत 15 दिन पूर्व से भरा हुआ है गंदा पानी भरे होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह की गंदगी होने के बावजूद भी इस पर कोई पहल नहीं किए जाने की चर्चा पूरे नगर पंचायत एवं आस पास के क्षेत्र में बना हुआ है ऐसा नहीं है कि स्थानीय प्रशासन इस बात से वाकिफ नहीं है। यहां के उच्च अधिकारी तहसीलदार, एसडीएम मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी इस रास्ते से रोज हो कर गुजरते हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे सभी लग्जरी शासकीय वाहनों से आवागमन करते हैं और अपने कार्यालय के गेट में उतर कर कार्यालय अंदर प्रवेश कर जाते हैं। फर्क तो लोगों को पड़ता है क्योंकि
जो कीचड़ पानी से पैदल चल कर आवागमन करता है उन्हे अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता रहता है। इस सड़क पर प्री मानसून के तहत 15 दिन पूर्व हुए तेज बारिश का पानी सड़क पर गंदगी के रूप में भरा पड़ा है समीप के होटल से रोज गंदगी निकल कर सड़क पर जाम हो गया है। जिनके कारण अस्वच्छता मच्छर, कीड़े मकोड़े बिलबिला रहे हैं संक्रामक रोग फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे भी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 20 से 25 दिनों से डायरिया के मरीज ज्यादातर भर्ती हुए है जिसका इलाज अभी भी जारी है। जिनमें से अधिकांश मरीज स्थानीय बिलाईगढ़ से हैं शायद स्थानीय प्रशासन को संक्रामक बीमारी
फैलने का इंतजार है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ के.एल.सोरी से संपर्क करने पर बताया कि सड़क में गंदा पानी भरा तो है इस संबंध में तहसीलदार को मेरे द्वारा बोला गया था पता नहीं उनके द्वारा क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो शायद वह व्यस्त होगा। मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बिलाईगढ़ भूपेंद्र उपाध्याय से संपर्क करने पर बताया कि सड़क में गंदगी फैला है पानी भरा है सड़क में पेवर ब्लॉक लगाने का काम दो तीन दिन में शुरू हो जाएगा। नगर पंचायत के जागरूक लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गंदगी दूर करने की मांग किया है।
जिस पर तत्काल पहल प्रशासन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को कराने की अत्यंत आवश्यकता हैं।